कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों में मंगलवार को आषाढ़ी पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में पूरे समय ढोल-नगाड़ों के साथ शंख और घंटों की धून गूंजती रही। पूजा-अर्चना के बाद श्रद्धालुओं के बीच प्रसाद का वितरण किया गया। कटोरिया थाना क्षेत्र के या बाजार, डोम सरनी, गणना ,मचनमा सुइया थाना क्षेत्र के धनुबसार के सिताने गांव अब रखा स्थित काली मंडप में आषाढ़ी पूजा मनाया गया। इस दौरान दर्जनों बकरे की बलि दी गयी। सभी श्रद्धालु मां की आराधना में लीन रहे। इस दौरान श्रद्धालुओं ने माँ से अपने व पूरे परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की। साथ ही क्षेत्र में बेहतर मानसून व अच्छी उपज की भी कामना की। इस दौरान मंदिर में सिताने, झगराहा, बुधवाडीह अब रखा गोड्डाआदि गांवों के श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी रही। यहां प्रत्येक वर्ष आषाढ़ी पूजा का आयोजन होता है। पूजा के मौके पर आसपास के क्षेत्र के लोग भी पूजा में शामिल हुए। इस दौरान मंदिर में शांतिपूर्ण माहौल में पूजा सम्पन्न कराने को लेकर मनोज सिंह ढोंग सारणी सुरेन्द्र सिंह, रामजी सिंह, सिकन्दर सिंह, विशेषर यादव, मोहन यादव, प्रकाश यादव, अनोज सिंह, विकास सिंह, अनिल यादव, फेंकन यादव विकास यादव अर्जुन यादव अनिल यादव धथुरी यादव नारायण यादव आदि की सराहनीय भूमिका रही।

