(शहाबुद्दीन अहमद /चम्पारण नीति)
बेतिया ।सरकार के द्वारा चलाए जा रहे मनरेगा कार्यक्रम के अंतर्गत हो रहे काम में बाधा पहुंचाने एवं रंगदारी मांगने का मामला के बारे में संवाददाता को पता चला है, घटना के क्रम में बताया गया है कि मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पूर्वी करघैया गांव में मनरेगा के तहत कराए जा रहे कार्य में रंगदारी की मांग की गई है ,रंगदारी नहीं देने पर मारपीट की गई ,मामले में रोहित राम ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई है से थाना को दिए गए आवेदन में रोहित राम ने बताया कि उसकी मां शक्ली देवी ,वार्ड प्रतिनिधि है ,उनके गांव में मनरेगा योजना के तहत पोखरा में कार्य चल रहा था, इसी क्रम में गांव के ही द्वारिका राम तथा भुट्टो राम रंगदारी ने ₹50 की मांग करने लगे, साथ ही चेतावनी देकर गए कि अगर रंगदारी में 50 हजार नहीं दोगे तो अंजाम भुगतने को तैयार रहोगे, इसके बाद द्वारिका राम ,राजकुमार राम बामिथलेश राम ,के साथ दोनों आरोपी गाली देते हुए वहां पहुंच गए। इस तरह सरकारी कार्यों में रंगदारओं के द्वारा रंगदारी मांगना आम बात बन गई है, इससे काम कराने वालों में डर की भावना बनी हुई है, प्रशासन है कि इन लोगों को सुनने वाला नहीं है, किस स्थिति में सरकारी कार्य अंजाम पाएगा, अगर ऐसी ही स्थिति रंगदारी मांगने की चलती रहेगी।

