पुलिस टीम पर हमला करना मांगा पड़ा, प्राथमिकी दर्ज।

पुलिस टीम पर हमला करना मांगा पड़ा, प्राथमिकी दर्ज।


शहाबुद्दीन अहमद /चम्पारण नीति  
बेतिया । मुफस्सिल थाना क्षेत्र के सरस्वती नगर ,धनगड़ टोली में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है, इस क्रम में करीब 200-250 लोगों ने पुलिस की टीम पर हमला किया था ,साथ ही पुलिस के हिरासत में लिए गए आरोपी, मनजीत मांझी को भी पुलिस के कब्जे से जबरन छुड़ा कर ले भागे थे। 
इस क्रम में लोगों के हमला में, पुलिस के तीन पदाधिकारी भी घायल हुए थे ,जिसमें मुफस्सिल थाना के पुलिस आरक्षी निरीक्षक, सुदामा सिंह के बयान पर करीब 200 -250लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है, साथ ही करीब ढाई दर्जन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है, अगर पुलिस इसी तरह कार्रवाई करती रही तो आने वाले दिनों में पुलिस टीम पर हमला करने वाले लोगों में दहशत फैल जाएगी, पुलिस की कार्रवाई करने में किसी प्रकार की अवरोध नहीं  कर पाएंगे, तथा पुलिस आसानी से अपराधी को पकड़ने में सफल हो पाएगी। 

Post a Comment

0 Comments