कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बड़वासनी गांव में सहोदर भाइयों द्वारा जमीन पर कब्जा करने को लेकर आवेदन दिया गया है। जिसमें आवेदक गांव के स्व हेमलाल यादव के पुत्र छकु यादव द्वारा बताया गया है कि उसके एवं सहोदर भाइयों स्व पोशन यादव व करमन यादव के साथ चालीस वर्ष पूर्व मौखिक रूप से पैतृक जमीन का बंटवारा हुआ था। जिसके बाद आज तक लिखित बंटवारा नहीं हो सका है। बताया गया है कि तीनों भाइयों को मिलाकर सड़क किनारे चार प्लॉट है। जिसमें से एक भी प्लॉट आवेदक को हिस्से में नहीं मिला है। इसको लेकर गत सात जनवरी 2018 पंचायत बुलाकर तीनों भाइयों की मौजूदगी में लिखित बंटवारा हुआ। जिसमें पंचों द्वारा आवेदक को साढ़े पांच डिसमिल हिस्से सड़क किनारे हिस्से में दिया गया। लेकिन आवेदक के दोनों भाइयों ने इस बंटवारे को मानने से मना कर दिया। इधर भाई करमन यादव, उसकी पत्नी गंगिया देवी, पुत्र जागेश्वर यादव, मंटू यादव एवं जोगिंदर यादव द्वारा आवेदक को मौखिक बंटवारे में मिली जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा है। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
