शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति
बेतिया।भारतीय जनता युवा मोर्चा, बेतिया के जिलाध्यक्ष ,धनरंजन कुशवाहा के नेतृत्व में देश के जवानों की शहादत को सलाम करते हुए उनकी श्रद्धांजलि, स्थानीय शहीद पार्क में शहीद स्मारक पर मोमबत्ती जलाकर अर्पित की गई एवं 2 मिनट का मौन धारण करते हुए शहीद जवानों के परिजनों को इस दु:ख को सहने की शक्ति देने की भगवान से प्रार्थना की गई। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष, दीपेंद्र सर्राफ ने कहा कि भारत - चीन सीमा पर विस्तारवादी चीन के भारतीय भूभाग को कब्जाने के चीनी सैनिकों के घृणित प्रयासों को रोकने तथा चीनियों का कठोर प्रतिकार करते हुए मातृभूमि की रक्षा में वीरगति को प्राप्त हुए, भारतीय सैनिकों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते है तथा उनके परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते है। चनपटिया विधायक प्रकाश राय ने कहा कि चीन को माकूल जवाब देने में, भारतीय सेना सक्षम है, चीन की कायरता पूर्वक हमले में हमारे सेना के शहीद ,कर्नल संतोष बाबू समेत 20 जवानों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष ,धनरंजन कुशवाहा ने कहा कि , " 21 वीं सदी का भारत चीन की विस्तारवादी नीति को रोकने में हम सफल होंगे, हमारी पुण्य मातृभूमि पर चीन की किसी भी कायरना हरकत का कड़ा जवाब मिलेगा ,अवैध चीनी विस्तारवाद के विरुद्ध भारत की लड़ाई में, प्रत्येक भारतीय नागरिक भारत सरकार तथा भारतीय सेना की पीछे मजबूती से खड़ा है । विश्व को चीन से उत्पन्न हुए कोविड -19 के कारण अभूतपूर्व मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वैश्विक महामारी की इन परिस्थितियों में भी चीन अपने अनैतिक स्वभाव का प्रदर्शन करने में नहीं चूक रहा है ,यह चीन के वास्तविक घृणास्पद चेहरे को उजागर करता है, प्रदर्शन के मौके पर भाजपा के महामंत्री, गोल्डी जयसवाल, जिला मंत्री ,राजन सोनी, भाजयुमो जिला महामंत्री, चुन्नू श्रीवास्तव,जिला उपाध्यक्ष, प्रतीक शर्मा, जिला मंत्री ,राजन पासवान,आईटी सेल के संयोजक आदित्य अभिजीत,पंचायती राज प्रकोष्ठ के संयोजक, दीपक कुशवाहा, सहित भारतीय जनता युवा मोर्चा के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


