(शहाबुद्दीन तथा अमित / चम्पारण नीति )
बेतिया। नौतन थाना क्षेत्र के पुलिस ने एक तलाशी के दौरान ,जयप्रकाश राय नामक युवक के घर से पांच बम, एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद किया है, नौतन थाना पुलिस ने दो पक्षों के विवाद में हुए मारपीट के सत्यापन में, नौतन प्रखंड के मडूवाहा पंचायत के अमवा गांव में पहुंची ,तभी विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार नौतन थाना पुलिस को पता चला कि एक पक्ष के घर में भारी मात्रा में बम,- बारूद रखा हुआ है, इसी क्रम में घर की तलाशी लेने के दौरान पुलिस को पांच बम, एक देसी कट्टा ,तीन जिंदा कारतूस के साथ तीन अपराधियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।तीनों अपराधियों को गिरफ्तार करने के पश्चात उनको नौतन थाना लेकर पहुंची ,जहां उनसे पूछताछ की जा रही है ,पूछताछ और जांच उपरांत इन तीनों अपराधियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है ।

