आमोद दुबे ,व्यूरो ।
बांका:मॉनसून की पहली बारिश में जिले में सबसे बदतर स्थिति कटोरिया मुख्य बाजार की हो गयी है। कटोरिया बाजार का बांका रोड बारिश से जलमग्न हो गया है । हर तरफ सिर्फ पानी ही पानी नजर आ रहा है। बारिश का पानी बाजार के कई दुकानों में घुस गया है। साथ ही पानी मोहल्ले में सड़कों एवं संपर्क पथ पर जलजमाव होने से लोग घरों में कैद हो गए हैं। सड़क पर पानी जमा होने के कारण आवागमन बाधित हो गया है। सबसे अधिक परेशानी आने जाने वाले लोगों को हो रही है। पानी की निकासी नहीं होने के कारण यह स्थिति उत्पन्न हो गई है। बांका रोड तालाब बन गया है। चारों तरफ से पानी जमा है। मोहल्ले के लोगों ने बताया कि राशन खरीदना मुश्किल हो गया है। उधर बारिश से लोगों का पैदल चलना भी कठिन हो गया है। बाजार की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। पानी जमाव के चलते लोगों का आना भी कम हो गया है।
स्थानीय मुखिया प्रदीप कुमार गुप्ता का कहना है कि लगातार कई वर्षों से प्रखंड से लेकर जिला तक इस समस्या को लिखित और मौखिक रूप में समाधान करने को कहा गया है ।हर वर्ष सिर्फ आश्वासन देकर पदाधिकारी गहरी नींद में सो जाते हैं। और प्रत्येक वर्ष वर्षा के दिनों में यहां के लोगों को इस स्थिति से गुजरना पड़ता है।

