(शहाबुद्दीन आमद /चम्पारण नीति)
बेतिया ।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि की आलोचना करते हुए इसे जनविरोधी करार दिया गया, भा क पा जिला मंत्री, ओमप्रकाश क्रान्ति ने बताया कि दुनिया के बाजार में कच्चे तेल का कीमत कम होने के बाद भी भारत सरकार लगातार तेल पर टैक्स लगा कर तेल की कीमत बढ़ाती जा रही है,एक तरफ देश के तेल उपभोक्ताओं की आर्थिक स्थिति पहले से ही खराब है, लांक डाउन ने कमर तोड़ दिया है ,दूसरी तरफ केन्द्र सरकार पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी कर यह साबित कर रही है कि भा ज पा सरकार को आम जनता के हालात से कोई मतलब नहीं है, बल्कि सिर्फ और सिर्फ मुनाफा की चिंता है। भारत सरकार के भा जा पा नीति से देश के संविधान की मूल आत्मा ,लोक कल्याणकारी राज्य की अवधारणा समाप्त होती जा रही है। राजड्योढी कैम्पस में भा क पा नेता- सह -अधिवक्ता ,जवाहर प्रसाद के आवास पर भा क पा जिला मंत्री ,ओमप्रकाश क्रान्ति जिला नेता, राधामोहन यादव, बब्लू दूबे ,राकेश श्रीवास्तव, रवींद्र कुमार, उपेन्द्र प्रसाद ,ब्रजेश कुमार राय ,गायत्री देवी, अंजू देवी, अर्जुन पटेल आदि ने पार्टी के राष्ट्रीय व्यापी आह्वान पर पार्टी के झंड़ा बैनर के साथ विरोध किया।

