रजौन में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत रोड जाम

रजौन में ट्रक से कुचल कर युवक की मौत रोड जाम



आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट ।
बांका: (रजौन)भागलपुर-हंसडीहा मुख्य सड़क मार्ग पर मौत का सिलसिला जारी है। शुक्रवार संध्या रजौन प्रखंड अंतर्गत कटियामा स्थित सब्जी हाट के समीप भागलपुर की ओर से एक ओवरलोडेड अनियंत्रित ट्रक ने 18 वर्षीय साइकिल सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक के शरीर का चिथड़ा उड़ गया। स्थानीय लोगों के अनुसार इस्लाम नगर निवासी  मो० आलम कटियामा सब्जी हाट से सब्जी लेकर अपने घर की ओर साइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे।इसी क्रम में भागलपुर की ओर से अनियंत्रित ओवरलोडेड आ रही ट्रक ने हटिया के समीप ही उक्त युवक को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गई । इसके बाद आसपास के लोगों ने भाग रहे ट्रक को पकड़ा,जिसमें लोगों ने चालक को भी पकड़ लिया, लेकिन खलासी भागने में सफल रहा। परिजनों ने चालक को बंधक बनाकर रखा था। बताया जा रहा है चालक शराब के नशे में था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस इंस्पेक्टर राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष नीरज तिवारी सशस्त्र बलों के साथ पहुंचकर कैंप कर रहे हैं। घटनास्थल पर आसपास के लोगों ने सड़क मार्ग को जाम करके हंगामा करने लगे और उच्च अधिकारी को बुलाने की मांग कर रहे थे। मृत युवक 10 वीं कक्षा में पढ़ता था। घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर परिजन पहुंचकर दहाड़ मार कर रोने लगे। अपने बेटे के खोने के गम में मां और पिता दोनों रोते-रोते बेहोश हो रहे थे।  देर रात का जाम बना हुआ था।बाद में पुलिस सहित अन्य स्थानीय पदाधिकारियो के समझाने बुझाने और मुआबजे की घोषणा के बाद जाम हटाया गया।