(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया । लौरिया से बगहा सड़क की ओर जा रहे टेपु एवं कैस भान के आमने - सामने के टक्कर में टेमपु चालक सहित कुल चार की घटनास्थल पर मौत होने की ख़बर है।
जानकारी मिलने पर पहुंची लौरिया पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने दंपती की गंभीर हालत देखकर बेतिया रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार चौतरवा थाने के रायबारी महुअवा गांव निवासी रवि कुमार श्रीवासतव अपने पत्नी पम्मी देवी तथा
दो बेटे एवं एक बेटी के साथ लौरिया से समान खरीद कर वापस अपने गांव रायबारी महुआ जा रहे थे । तभी सिरकहिया धंगडटोली के पास घटना के शिकार हो गये।
मृतक में रवि श्रीवास्तव के दो बेटे में बड़ा बेटा रिष कुमार (उम्र - 6साल ) बेटी रीतीका उम्र ( 3साल ) एवं छोटा बेटा लक्षय उम्र डेढ़ साल एवं टैंपु चालक दीपक कुमार राय बहुवरी भी शामिल है । वहीं घायल में रवि श्रीवास्तव एवं पम्मी श्रीवास्तव का नाम शामिल हैं वहीं कैस भान मौके से गाड़ी लेकर फरार हो गया । घटना से आक्रोशीत ग्रामीणो ने सड़क जाम किया है । जानकारी के अनुसार रवि श्रीवास्तव अपने गांव के ही टैम्पु लेकर बहन की शादी की तैयारी हेतु खरीदारी करने लौरिया सपरिवार आया था । जहां रवि श्रीवास्तव की बहन का आज कथा मटकोर तथा कल शादी है।
वहीं रवि श्रीवास्तव के तीन मासुम बच्चे की दर्दनाक मौत ने सबको रुला दिया है । वहीं पुलिस घटनास्थल पर दल बल के साथ जमी है।


