गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत

गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत


अरविंद कुमार सिंह कटोरिया से रिपोर्ट ।
कटोरिया-बांका मुख्य मार्ग पर कटोरिया थाना क्षेत्र के आरपाथर मोड़ के पास सोमवार को बाइक से गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हुई गर्भवती महिला की मौत इलाज के दौरान हो गई। उक्त महिला को कटोरिया रेफरल अस्पताल से चिकित्सकों द्वारा गंभीर स्थिति में देवघर रेफर किया गया था। जहां सदर अस्पताल में उसका इलाज चल रहा था। सोमवार देर रात्रि उसकी मौत हो गई। महिला बौंसी थाना क्षेत्र के चुआंपानी गांव के श्रीराम ठाकुर की पत्नी रीता देवी (23 वर्ष) थी। बता दें कि उक्त महिला अपने देवर अजय कुमार के साथ बाइक से सुईया थाना क्षेत्र के हबड़ीडीह गांव स्थित अपने मायके सेे ससुराल जा रही थी। इसी दौरान आरपाथर के पास महिला को नींद आ गई और असंतुलित होकर बाइक से सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस दुर्घटना में उसके पेट में गंभीर चोट लगी थी।  फिलहाल इस घटना से मृतका के मायके एवं ससुराल में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments