शादी के नाम पर लिए गए रुपए को लौटाने के क्रम में चेक हुआ बाउंस, प्राथमिकी दर्ज।

शादी के नाम पर लिए गए रुपए को लौटाने के क्रम में चेक हुआ बाउंस, प्राथमिकी दर्ज।


(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति) 
बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बानु- छापर निवासी ,सुनील कुमार श्रीवास्तव ने संवाददाता को बताया कि वह वर्तमान में आईटीआई जयप्रकाश नगर में, परमानंद प्रसाद कुशवाहा के मकान में किराए में रहते हैं, मकान मालिक ने मुझे विश्वास में लेकर, गोपालपुर थाना क्षेत्र के रूपेश कुमार सिंह व अमर किशोर सिंह के शादी के नाम पर 8.75 लाख रुपया कर्ज ले लिया, साथी एक एसबीआई ,नौरंगाबाद शाखा का चेक दे दिया, जबकि इंडियन बैंक की शाखा में जब चेक डाला गया तो बैंक के द्वारा चेक को बाउंस कर  दिया गया, पैसा मांगने पर तो उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया, इसके बाद चेक बाउंस होने के मामले को लेकर उन पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, पैसा नहीं देने के मामले में भी उन्होंने गलत ढंग से जाल फरेब करके चेक देकर धोखा में डाल दिया, धोखाधड़ी के मामले को लेकर भी इनपर  प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।