(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)
लौरिया। प्रखंड मुख्यालय के जेपी चौक पर लौरिया नाला संघर्ष समिति के बैनर तले युवाओ के द्वारा नाले के पानी में खड़े होकर प्रदर्शन किया गया प्रदर्शकारियों का नेतृत्व शशि कुशवाहा ने किया। उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्ष से लौरिया बाजार के नाले की स्थिति अतिक्रमण के वजह से बदहाल हो गयी है साल में 8 महीना नाले का पानी मुख्य सड़क पर ही लगा रहता है लेकिन जनप्रतिनिधियों के द्वारा चुनाव के समय आस्वासन ही मिलता है लेकिन समाधान नही हो पाता है इसको लेकर कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को भी अगवत कराया गया लेकिन निदान नही निकल सका । आज लौरिया का युवा जग चुका है और लौरिया नाला संघर्ष समिति बनाकर संघर्ष करने के लिए बाध्य हो गया है वही अम्बुज ठाकुर ने बताया कि स्थानीय जनप्रतिनिधि और विधायक के नाकामी के कारण ही जलजमाव की स्थिति बनी हुई है।यदि नाला की सफाई नही हुई तो आने वाले समय मे वोट का बहिष्कार भी करेंगे।हिमांशु कुमार और नितेश राणा ने बताया कि जलजमाव से राहगिरो और स्थानीय लोगो को काफी परेशानी हो रही है जिससे गम्भीर बीमारियां भी उतपन्न हो सकती है वही एक स्वर में सभी प्रदर्शकारियों ने कहा कि एक सप्ताह के भीतर यदि नाला की सफाई नही हुई तो आगे चरणबद्ध आंदोलन जारी रहेगा। और अगामी विधान चुनाव में वोट का भी बहिष्कार होगा। नाला अति क्रमण मुक्त नहीं तो वोट नहीं। मौके पर सौरव देव श्रीवास्तव,प्रदुम्न कुमार,पवन गुप्ता ,विशाल पाठक,मंजीत ठाकुर,धीरज यादव,संदीप ठाकुर,शैलेश पासवान,आलोक मेहता,शशि गुप्ता,विशाल गुप्ता,छोटाबाबू यादव,संतोष गुप्ता,चंदन ठाकुर, सहित लौरिया नाला संघर्ष समिति के सदस्य उपस्थित थे ।

