बांका :जांच शिविर में हंगामा

बांका :जांच शिविर में हंगामा


आमोद दुबे व्यूरो बांका ।
 बांका: जिले के चांदन प्रखंड निरीक्षण भवन में प्रवासी मजदूरों के लिए बनाए गए जांच शिविर में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। घंटों तक चले इस हंगामे के बाद जांच शुरू किया गया। इस जांच शिविर में सुबह 7 बजे से ही भूखे प्यासे प्रवासी भैरोगंज सहित कई क्वांरटीन सेंटर में 14 दिन पूरा करने के बाद जांच कराने  उपस्थित हुए  थें। उनका कहना था कि घर जाने से पूर्व ग्रामीणों से जांच कराने की बात कह कर उन्हें आप भेज दिए हैं। जब तक जांच नहीं कराया जाता है तब तक गांव में नहीं रहने दिया जाएगा। जबकि दूसरी ओर बाहर से आए प्रवासी भी पहली बार जांच कराने के लिए यहां बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 200 की संख्या में प्रवासी सुबह 7 बजे से महिला और छोटे छोटे बच्चों के साथ  भूखे प्यासे 12 बजे तक जब जांच की टीम नहीं आई वह हंगामा पर  उतर आये।बाद में हंगामे की सूचना पर कोई चिकित्सक नहीं आए और दो एएनएम को जांच के लिए भेज दिया गया। तब जाकर हंगामा की स्थिति शांत हुई। 

Post a Comment

0 Comments