पिकअप वैन में शराब, बांका पुलिस ने जब्त किया जब्त

पिकअप वैन में शराब, बांका पुलिस ने जब्त किया जब्त





 संवाददाता :- कुमार आनंद झा / बांका
*रिपोर्ट* :-  बांका पुलिस ने शराबबंदी को सफल बनाने हेतु रूटीन गश्ती के दरम्यान गुप्त सूचना  के आधार पर कटोरिया थाना अंतर्गत शराब से लधी एक टाटा 407 पिकअप वैन को पुलिस ने पीछा कर पकड़ लिया, जिससे 750 ml  की 9 पेटी, 375 ml की तीस पेटी और 180 ml की पांच पेटी विदेशी शराब जब्त की है, बताते चलें कि शराब की ये बड़ी खेप बिहार में झारखंड के देवघर सीमा क्षेत्र से लायी जा रही थी । पुलिस ने फिलहाल ड्राइवर को गिरफ्तार कर  लिया है और पूछताछ के बाद उसे पुलिस अभिरक्षा में जेल भेजा जाएगा । 

Post a Comment

0 Comments