कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
चांदन प्रखंड अंतर्गत बोड़ा सुईया पंचायत की मुखिया द्वारा ग्राम पंचायत के चौदहवीं एवं पंचम खाते से अवैध निकासी को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया गया है। आवेदन में मुखिया कौशल्या देवी ने पंचायत सचिव अमरेंद्र मिश्रा पर जालसाजी कर खाते से राशि की निकासी करने का आरोप लगाया है। बताया गया है कि मुखिया द्वारा वर्ष 2019 में योजनाओं के खाते से 18 लाख की निकासी की गई थी। लेकिन उसके बाद एक बार भी मुखिया ने खाते से निकासी नहीं की है। साथ ही मुखिया द्वारा 18 लाख की निकासी करने के बाद किसी भी चेक पर हस्ताक्षर नहीं करने व कभी बैंक नहीं जाने की बात बताई गई है। मुखिया ने बताया है कि पंचायत सचिव द्वारा उन्हें झूठे केस में फंसाने के लिए ऐसी साजिश रची जा रही है। फिलहाल मुखिया ने बीडीओ से मामले की छानबीन कर कार्रवाही की गुहार लगाई है।
