लौरिया। चीन द्वारा किए गए विश्वासघात और सैनिकों पर हमले के बाद गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के सिसवनिया चौक पर अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार के सदस्यों के द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।साथ ही विरोध भी किया गया। श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित युवाओ ने एक सुर में कहा कि चीन के सारे इलेक्ट्रॉनिक समान और मोबाइल एप्लिकेशन का पूर्ण बहिष्कार होना चाहिए। साथ में चीन की सभी कंपनियों को सरकार के द्वारा ब्लैक लिस्टेड करना चाहिए जो भारत में कारोबार नहीं कर सकें। अखिल भारतीय ओबीसी महापरिवार प्रदेश सचिव संजय सिंह पटेल ने कहा कि चीन के लिए दुनिया का सबसे बड़ा बाजार भारत है। भारत से होने वाला मुनाफे का इस्तेमाल चीन भारतीय सेना के खिलाफ करता है। जब भारत के लोग कोरोनावायरस से लड़ सकते हैं तो भारत के लोग चीन के समान के बिना भी जिंदा रह सकते हैं। संजय सिंह पटेल ने कहा सरकार को अपनी नीति और नियत दोनों स्पष्ट करते हुए जवाब देना चाहिए। मौके पर संतोष यादव, अमर कुमार, अमरजीत साह, रेखा यादव, ब्रजेश कुमार, साहेब कुमार, दीपक कुमार, मनोज पटेल सहित अन्य युवा उपस्थित थे।

