पोते ने कुल्हाड़ी मारकर दादी को किया जख्मी

पोते ने कुल्हाड़ी मारकर दादी को किया जख्मी



      कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट  
थाना क्षेत्र के कटोरिया बाजार स्थित मुस्मिल टोला में शराब के नशे में धुत्त पोते ने कुल्हाड़ी से मारकर अपनी दादी को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। जख्मी महिला टोले के काना भांड़ की पत्नी अजुमन भाड़िन बताई गई है। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफ़रल अस्पताल में कराया गया।  घटना को लेकर जख्मी महिला द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करने की गुहार लगाई गई है। जिसमें अपने पोते शारुख भांड़ को नामजद बनाया गया है। जानकरी के अनुसार उक्त युवक शराब के नशे में आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगा। दादी द्वारा गाली देने से मना करने पर उसने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया। इस घटना में उक्त महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। हो-हल्ला करने पर जख्मी महिला का पुत्र व घर के अन्य सदस्य दौड़ कर आये तथा जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। इधर परिवार के सदस्यों एवं ग्रामीणों द्वारा नामजद युवक को पकड़कर कटोरिया थाना लाया गया। जहां पुलिस द्वारा उसे हिरासत में ले लिया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments