पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार

पुलिस के आला अधिकारियों से न्याय की गुहार


शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति  
बेतिया। पुलिस की उपस्थिति में घर उजाड़ने से लेकरजलाने एवं लूटपाट करने के मामले में बथुवरिया पुलिस ने काण्ड संख्या 209/20 एवं, 210 /20 में प्राथमिकी तो दर्ज कर लिया है, लेकिन संवाद लिखे जाने तक घटनास्थल का मुआयना तक नहीं किया है ।जिस कारण अभियुक्तों का मनोबल चरम पर है ।घटना के दूसरे दिन भी उपरोक्त कांड के अभियुक्तों ने मारपीट व लूट की घटना को अंजाम दिया ।जिसकी शिकायत करने जाने पर उपरोक्त कांड के सूचक व उनके परिजनों को बथुवरिया
 थाना अध्यक्ष द्वारा थाना से भगा दिया गया। तो अब कांड के सूचक अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं न्याय के लिए चंपारण रेंज के डीआईजी को आवेदन सौंपकर त्वरित कार्रवाई की मांग की है इस संबंध में जमुनिया (गरीब शाही )
 निवासी नवल यादव ने सुबे के राज्य पुलिस प्रमुख ,पुलिस महानिरीक्षक मुजफ्फरपुर, डीआईजी चंपारण रेंज, मुख्यमंत्री बिहार एसपी बगहा, डीएसपी रामनगर को आवेदन देकर कार्रवाई की गुहार लगाया है ।नवल यादव का फरियाद है कि उपरोक्त कांडों के अभियुक्त काफी दबंग वह मुहजोर हैं ।इसमें कई का अपराधिक इतिहास भी है वह कभी भी वहां कुछ भी करवा व कर सकते हैं ।ऐसे में यदि स्थानीय पुलिस त्वरित कार्रवाई नहीं किया तो स्थिति विषम हो सकती है उन्होंने सुबे के डीजीपी सहित सभी पुलिस पदाधिकारी को मामले में हस्तक्षेप कर  कारवाई सुनिश्चित कराने व परिजनों की सुरक्षा दिलाने की गुहार लगाया है। 

Post a Comment

0 Comments