मानसून की पहली बरसात में कराह उठा चानन, तेज बहाव में ध्वस्त हुआ एक मात्र सम्पर्क पथ, बहने लगी बोलेरो !

मानसून की पहली बरसात में कराह उठा चानन, तेज बहाव में ध्वस्त हुआ एक मात्र सम्पर्क पथ, बहने लगी बोलेरो !


 कुमार आनंद झा /बाँका
 *रिपोर्ट*:- घटना बाँका ज़िले के चानन नदी है जहां चानन नदी में अहले सुबह पानी की तेज धार में एक बोलेरो बहने लगी तो किसी प्रकार से ड्राइवर और खलासी  ने गाड़ी के छत पर चढ़कर अपनी जान बचायी, शुक्र है बालू कारोबारियों का जो उन्होंने जिले के  मुख्यालय तक जाने के लिए एक स्मपर्क पथ तत्कालीन डायवर्सन के रूप में बनवाया था और उसी माध्यम से आम से लेकर खास तक कि गाडियाँ दौड़ती थी खैर अब पुल पर आवागमन बन्द होने से लगभग 6 महीने होने को आये और अब ज़िले के चार प्रखंड और कुल आबादी की 40 फीसद जनता के लिए बाँका जाना टेड़ी खीर हो गयी अर्थात इंग्लिश मोड़ होते हुए 46 किमी अधिक दूरी हालांकि इस चानन पुल के धसने से बंगाल, झारखंड और ओड़ीसा जैसे प्रांतों से भी आवागमन पर असर पड़ा है ऐसे में क्षेत्र की जनता  जनार्धनअब भी  अपने नेताओं की ओर टकटकी लगाये हैं कि कोई उनकी सुध ले, वहीं भाजपा के बागी नेता मान ठाकुर ने आक्रमक रुख अख्तियार कर  जिला प्रशासन और मौजूदा सरकार को घेरना शुरू कर दिया है और इसके लिए वो एक विशेष हस्ताक्षर अभियान भी चला रहे हैं । बताते चलें कि ये चानन नदी एक बरसाती और पहाड़ी नदी है और इसपर बना पुल NH 333A पर है जिससे इसके निर्माण के साथ डायवर्सन के निर्माण का जिम्मा भी राष्ट्रीय राजपथ विभाग के पास ही है, NH विभाग भगलपुर के अभियंता राजकुमार ने बताया कि पुल के डायवर्सन और निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है जल्द ही निर्माण करवा दिया जाएगा । 

Post a Comment

0 Comments