कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग पर फल से भरी पिकप पलटी एक का हाथ कटा

कटोरिया देवघर मुख्य मार्ग पर फल से भरी पिकप पलटी एक का हाथ कटा


आमोद दुबे व्यूरो ।
बांका:कटोरिया, देवघर पक्की सड़क पर मंगलवार सुबह 5 बजे भागलपुर से देवघर जाने के दौरान चांदन थाना क्षेत्र के तुर्की मोड़ पर सामने से आ रही ट्रक के सामने आ जाने से उससे बचने में अपना संतुलन खो जाने से पक्की सड़क पर उलट गयी।वाहन पर सवार अजय कुमार सिंह मानिकपुर भागलपुर निवासी का बांया हाथ कलाई के पास से कट गया।वही चालक को मामूली चोट आई है।यह वाहन भागलपुर से सेब (फल) लेकर देवघर जा रहा था। कुछ प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि वाहन काफी तेज गति से चल रही थी।जख्मी अजय कुमार सिंह को कुछ लोगो ने चांदन अस्पताल भेज दिया।जहां चिकित्सा प्रभारी ए के सिंहा ने कटे हाथ की स्थिति को देखकर उसका उपचार कर पटना रेफर कर दिया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद चांदन पुलिस की गश्ती वाहन घटनास्थल पर पहुंच गई और वहां से जख्मी को चांदन अस्पताल भेज कर मामला दर्ज करते हुए आगे की कार्यवाही कर रही है। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। 



Post a Comment

0 Comments