अमन सॉल्यूशन ऑनलाइन सेवा का हुआ उद्घाटन।

अमन सॉल्यूशन ऑनलाइन सेवा का हुआ उद्घाटन।

           

(शहाबुद्दीन अहमद/ चम्पारण नीति) 
बेतिया । स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के  ब्लॉक रोड के पास, नागरिकों की समस्याओं को देखते हुए, अमन सॉल्यूशन ऑनलाइन सेवा का शुभ उद्घाटन, बब्बन राम के द्वारा फीता काटकर किया गया, अमन सॉल्यूशन ऑनलाइन सेवा के प्रोपराइटर, रेहान खान ने बताया कि नगर के आम नागरिकों को ऑनलाइन सुविधा मिलेगी, ट्रेन टिकट ,बिजली बिल  ,पासपोर्ट सेवा से संबंधित सब्जी काम किए जाएंगे, उद्घाटन समारोह के अवसर पर ,वार्ड संख्या 38 के वार्ड पार्षद, प्रेम चंद्र दुबे, व्यवस्थापक, इमरान खान, मोहसिन खान, आजाद खान, विजय कुमार तथा  स्थानीय लोग सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।