आदर्श विवाह : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने बिना दहेज का बेटे का विवाह किया।

आदर्श विवाह : विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने बिना दहेज का बेटे का विवाह किया।


(रमन गुप्ता के कलम से) 
बेतिया । अम्बेडकर नगर निवासी विश्व हिन्दू परिषद  कार्यकर्ता ललन राम  ने अपने पुत्र अमित राम की शादी नेपाल के परवानीपुर स्थित लिपनी ग्राम के स्व०नंदू राम की पुत्री सिमा कुमारी से पूर्व में तय किया था । लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के चलते लॉकडाउन लगातार बढ़ने और नेपाल की सीमा पर कड़ाई हो जाने के कारण ये विवाह संकट में पड़ रही थी ।

जिससे लड़की की माता और उनके सम्बन्धियों की चिंता बढ़ती जा रही थी और वो विवाह संबंधित तैयारियां भी नही कर पा रहे थे ।
चूंकि लड़की के पिता नही थे तब ललन राम ने लड़की की माँ औऱ उनके संबंधियों को विश्वास दिलाया की ये विवाह जरूर होगी औऱ आपको चिंता करने की कोई आवश्यकता नही है । 

औऱ फिर ललन राम ने तय समय पर अपने खर्चे से (दोनो तरफ के)  बिना किसी दहेज़/उपहार लिए इस विवाह को सम्पन्न कराया तथा समाज के गणमान्य लोगों एवम विश्व हिन्दू परिषद के अधिकारियों को बुला नवदंपति के लिए आशीर्वाद की कामना की  ललन राम से बातचीत के दौरान  बताया मैं विहिप का कार्यकर्ता हूँ संगठन हमें समरस समाज का ज्ञान, देश और समाज मे फैली कुरीतियों से मुकाबला करने का ज्ञान देता हैं  तथा इसी प्रेरणा से 
आज ये कार्य मैंने किया 
आज से ये मेरी पुत्री है औऱ मैं इसका पिता पुत्री पिता के घर जैसे रहती है वैसे रहे । 
इस सौभाग्य को पाकर मैं तृप्त हो गया हूँ और नवदंपति को आशीर्वाद देने आये सभी आगन्तुको का हृदय की गहराई आभार प्रकट करता हूँ ।

विश्व हिन्दू परिषद के विभाग मंत्री वीनय कुमार ने कहा की इस भौतिकवादी युग मे ललन राम जी ने एक मिसाल कायम की है इस आदर्श विवाह से सिख लेकर दहेजप्रथा को ख़त्म करने की ओर आगे बढ़ना चाहिए ।
 मौके पर जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, जिलामन्त्री रमण गुप्ता, संयोजक सोनू साह, कोषाध्यक्ष सुजीत सोनी दीपक वर्मा, अभिषेक गुप्ता आदि थे ।



Post a Comment

0 Comments