मोदी सरकार के एक साल पूरा करने पर राज्य सभा सांसद ने बाटा पत्रक।

मोदी सरकार के एक साल पूरा करने पर राज्य सभा सांसद ने बाटा पत्रक।


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूसरे कार्यकाल के प्रथम वर्ष
पुरा होने पर रविवार को प्रखंड क्षेत्र के गोनौली डुमरा पंचायत के बेलवा मोड़ गाँव के गणेश मिश्रा के आवास पर सरकार की उपलब्धियो से संबंधित पत्रक का राज्य सभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने वितरण किया। ईस दौरान घर घर जाकर भाजपा नेता व कार्यकर्ता सरकार की नीतियों को आम जनो को अवगत कराए। साथ ही करोना जैसी महमारी से सफलता पूर्वक निपटने की बात कही। पत्रक का वितरण नरकटियागंज विधान सभा के उतरी मंडल के बेलवा मोड़ गाँव में किया गया। मौके पर लौरिया उतरी के भाजपा अध्यक्ष भास्कर मिश्रा, लौरिया दक्षिणी भाग के भाजपा अध्यक्ष रमेश सिंह, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप मिश्र, किसान मोर्चा के मंडल अध्यक्ष जितेन्द्र तिवारी, गुडू मिश्रा, गोलू मिश्रा, अंकुर मिश्रा,चुनचुन चौधरी, उपेन्द्र यादव, पप्पू माली, हिरालाल पटेल, लखचन पटेल, आदि उपस्थित थे। 

Post a Comment

0 Comments