https://www.youtube.com/channel/UCZDlH5H_-4bWbnfEEWIxiqA
कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत रिखिया राजदह गांव में बुधवार रात्रि मामूली विवाद को लेकर हुए मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी युवक गांव के उमेश दास का पुत्र विनय कुमार सुमन बताया गया है। इस संबंध में जख्मी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। आवेदन में पीड़ित द्वारा बताया गया है कि बुधवार रात्रि वह अपने घर के बाहर बैठा हुआ था। इसी दौरान गांव के राकेश दास, राजू दास, इंद्रदेव दास, ब्रह्मदेव दास एवं कारू दास शराब के नशे में आये और गाली-गलौज करने लगे। आवेदक द्वारा सभी को गाली देने से मना करने पर सभी ने लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दी। बताया गया कि नामजद आरोपियों ने डंडा मारकर आवेदक का सिर फोड़ दिया। हो-हल्ला करने पर घर के अन्य सदस्य दौड़ कर आये और बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। परिजनों द्वारा जख्मी को इलाज के लिए कटोरिया रेफरल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक एसडी मंडल द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
