रालोसपा अध्यक्ष ने बांका में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर

रालोसपा अध्यक्ष ने बांका में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए एक दिवसीय दौरे पर


आमोद दुबे, व्यूरो ।
बांका:कोरोना को लेकर सरकार की गलत रणनीति का खामियाजा पुरा देश भुगत रहा है।अगर सही रणनीति
के साथ लाँकडाउन लागु किया जाता तो कोरोना पर भी काबु पाया जाता। वहीं लोगों को भी भारी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता।उक्त बातें पूर्व केन्द्रीय मंत्री और रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा ने पार्टी के मिलन सामारोह के बाद प्रेस वार्ता में कही।उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि सरकार पुरी तरह से हाथ खड़ी कर चुकी है।अब हमें खुद अपनी सुरक्षा करनी होगी।पत्रकारों द्वारा मुख्यमंत्री के सवाल पर उन्होंने कहा कि यु0पी0ए0 की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीद्वार नहीं घोषित किया गया है।,आने वाले समय में सर्वानुमति के आधार पर चुनाव कर इसकी घोषणा की जाएगी। इस अवसर पर जिले के समाजसेवी नेता सह किसान नेता कौशल सिंह ने जदयू के दामन छोड़ कर रालोसपा की सदस्यता ग्रहण किया।
आगे उन्होंने लद्दाख में चीन की ओर से कायराना हरकत करते हुए देश के वीर जवानो की शहीद होने पर सरकार की ओर से उठाये गये हर कदम का समर्थन करने के साथ ही सरकार से देशवासियों से सीमा पर हो रही हरकतों सहित कोई भी सुचना नहीं छुपाने की माँग की। नीतीश कुमार जब 15 साल में कुछ नही कर पाए तो अब दो माह में क्या कर पाएंगे।इसलिए जनता का भरोसा इस सरकार पर से उठ चुका है।