कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
अवैध शराब के कारोबार को लेकर गुरुवार को उत्पाद विभाग एवं कटोरिया पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से कटोरिया थाना क्षेत्र के तीन गांवों में छापेमारी की गई। छापेमारी टीम में उत्पाद विभाग के अधिकारी, कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार थे। टीम द्वारा बंगालगढ़, कटोरिया मुख्य बाजार सुइया रोड स्थित पासी टोला एवं इनारावरण के पुझार टोला में छापेमारी की गई। हालांकि इस दौरान किसी भी घर में शराब या शराब बनाने की सामग्री पाई गई। लेकिन बंगालगढ़ गांव के कई घरों में शराब तैयार करने के लिये भट्टी पाया गया। जिसे पुलिस बल द्वारा तोड़ कर दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली कि उपरोक्त गांवों में अवैध शराब का कारोबार चल रहा है। सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग की टीम ने कटोरिया पुलिस की मदद से छापेमारी की। फिलहाल इस अभियान से अवैध शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
