आवास योजना की क़िस्त दिलाने के नाम पर वृद्ध से ठगी

आवास योजना की क़िस्त दिलाने के नाम पर वृद्ध से ठगी



        कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
  कटोरिया थाना क्षेत्र देवासी पंचायत के बदलाडीह गांव के एक वृद्ध मुंशी यादव पिता स्व जगन्न यादव के खाते से एक अज्ञात ठग द्वारा दस हजार रुपये उड़ा ली गई। जानकारी के अनुसार रविवार को आवास सहायक बनकर एक ठग वृद्ध के घर पहुंचा। जहां उसने अपने आप को पंचायत का नया आवास सहायक बताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों को प्रखंड मुख्यालय से क़िस्त भेजी जा रही है। जिसके लिए लाभुक का फिंगरप्रिंट स्कैन करना है। पीड़ित वृद्ध ठग की बातों में आ गया और उसने बॉयोमेट्रिक फिंगरप्रिंट स्कैनेर में अपना अंगूठा लगा दिया। इधर संदेह होने पर वृद्ध सोमवार को पंचायत के गौरीपुर गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में अपने खाते की जानकारी लेने के लिए पहुंचा। जहां पता चला कि उसके खाते से दस हजार रुपये की निकासी कर ली गई है। संतुष्टि नहीं मिलने पर वह चांदन बाजार स्थित एसबीआई की शाखा पहुंचा। बैंक के कैशियर द्वारा निकासी की बात बताने पर वृद्ध ने मुख्यालय पहुंचकर मामले की जानकारी आवास सहायक को दी। इधर समाचार लिखे जाने तक पीड़ित वृद्ध द्वारा थाना में मामला दर्ज नहीं कराया गया है।