चीन बॉर्डर पर शहीद भारतीय सैनिकों को देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नाम संजय एवं तमाम कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

चीन बॉर्डर पर शहीद भारतीय सैनिकों को देवघर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मुन्नाम संजय एवं तमाम कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि



देवघर,जीतन कुमार। 
चीन लद्दाख बॉर्डर पर गलवान घाटी में बीते 15 जून को चीनी सेना के साथ झड़प में भारतीय सेना के कर्नल सहित के बीस जवान की शहादत पर, उन तमाम शहीद जवानों के तस्वीर पर जिला कांग्रेस ने पुष्प एवं माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। सीमा पर  शहीद हुए सभी सैनिकों के वीरता एवं पराक्रम को नमन करते हुए दो मिनट का मौन व्रत धारण कर उनकी आत्मा की शांति के लिए  ईश्वर से प्रार्थना किया। देवघर जिला कांग्रेस कार्यालय में चल रहे श्रद्धांजलि सभा में देवघर जिला के अध्यक्ष मुन्नम संजय ने कहा कि इस शोक की घड़ी में पूरा देश मर्माहत है। चीन की इस धोखे भरे कायराना हरकत पर हम सभी देशवासी इसका माकूल जवाब देने के लिए एक होकर तैयार हैं। हम देश की अखंडता एवं संप्रभुता पर किसी प्रकार का आक्षेप नहीं आने देंगे। आगे श्री संजय ने कहा कि चीन 1967 को नहीं भूलें। तत्कालीन भारत के प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने चीन को भारत की अटूट शक्ति का एहसास कराते हुए चीन के करीब 600 सैनिकों को भारतीय सेना ने मार गिराया था एवं तकरीबन 4000 सैनिक को बंधक बनाए थे। इसलिए चीन दोबारा गलती नहीं करें। साथ ही देश की जनता भी चीन से आयातित सामग्री का बहिष्कार कर उनकी अर्थव्यवस्था पर कठोर आघात पहुंचाने का काम करें। श्रद्धांजलि सभा के बाद पार्टी कार्यालय में गरीब,मजदूर एवं जरूरतमंद के बीच कोविड-19 के प्रकोप से बचाव के लिए खाद्यान्न,मास्क,साबुन एवं सैनिटाइजर का वितरण किया गया। वहीं पांडे दुकान चौक पर करीब 300 गरीबों को भोजन कराया गया। साथ ही चांदडीह स्थित मुक बधिर विद्यालय-सह- वृद्धाश्रम में खीर,पूड़ी  एवं सब्जी का भोजन करा कर मास्क, साबुन का वितरण भी किया गया। मौके पर देवघर जिला अध्यक्ष मुन्नम संजय के साथ प्रो. उदय प्रकाश, नागेश्वर सिंह, अजय कुमार, दिनेश मंडल, डॉ गौरव, मणिकांत यादव, अवधेश प्रजापति, युवा कमेटी के आदित्य सिरोलिया,अमित पांडे, अंकुर आनंद,सेवादल के शैलेश मालवीय, सुखदेव दुबे,ओम प्रकाश यादव,अर्जुन सिंह, सुबोध कापरी, नंद लाल यादव, अशोक झा,सोशल मीडिया प्रभारी आलोक कुमार,विष्णु दास राघवेंद्र झा,विनय दुबे आदि मौजूद थे। भवदीय, दिनेश मंडल मीडिया प्रभारी जिला कांग्रेस देवघर।