शव जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव , प्रशासन ने चटकाई लाठियां

शव जलाने को लेकर दो पक्षों के बीच तनाव , प्रशासन ने चटकाई लाठियां



शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति 
बेतिया। मझौलिया थाना क्षेत्र के महोदीपुर पंचायत स्थित ,बसडा गांव में प्रशासन ने भांजी लाठियां। शव को जलाने को लेकर गुरुवार को दो पक्ष आमने - सामने उतर गए, जिससे
 तनाव पैदा हो गया। गैर मजरूआ जमीन पर बरसों से बहुसंख्यक वर्ग के लोग  द्वारा दाह- संस्कार किया जाता रहा है,बगल में सरकारी विद्यालय है ,आसपास बड़े-बड़े घर बन गए हैं,साथ ही कुछ ही दूरी पर एक दूसरा शमशान घाट भी है। बीती रात्रि रघु शाह की पत्नी ,बिगनी देवी 80 वर्ष की मृत्यु हो गई। लाश को जलाने के लिए एक पक्ष के लोग गुरुवार को आए तथा दाह संस्कार की प्रक्रिया शुरू की तो दूसरे पक्ष वाले विरोध करने लगे। पूर्व से तैनात प्रशासन विवाद को रोकने का प्रयास किया, लेकिन स्थिति भयावह हो गई व संप्रदायिक तनाव का रूप ले लिया ,दोनों पक्ष खूनी संघर्ष पर उतर गए, बताया जाता है कि स्थिति भयावह होते देख दोनों पक्षों के लोग भारी संख्या में उपस्थित हो गए। सूचना पाकर एसपी, निताशा गुड़िया, एसडीएम , एसडीपीओ सदर, मुकुल परिमल पांडे, दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच हिंसक भीड़ पर लाठियां बरसाने लगे। हिंसक भीड़ तितर-बितर होने लगी, इस दौरान पुलिस ने जमकर लाठियां भांजी। बताते चलें कि इस दौरान ,जिलाधिकारी पश्चिम चंपारण ,कुंदन कुमार भी पहुंचे और उक्त भूमि के बारे में अंचलाधिकारी मझौलिया से आवश्यक पूछताछ किया।स्थिति को नियंत्रण में लेने के लिए उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिया।
                              एसपी ,निताशा गुड़िया ने बताया कि हर हाल में शांति व्यवस्था कायम रखनी  होगी,शांति भंग करने वालों को चिन्हित कर प्राथमिकी दर्ज करते हुए सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। डीएम और एसपी ने पूरे गांव में घूमकर लोगों को शांत रहने का निर्देश दिया, तथा चेताया कि अफवाह फैलाने वालों ,शांति भंग करने वालों, तथा दंगा करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।