कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट ।
प्रखंड अंतर्गत दमोदरा पंचायत के बुढीघाट से बरमसिया मुख्य सड़क मार्ग स्थित बरमसिया गांव के निकट पश्चिमी जोर पर तीन साल पुर्व बने पुलिया निर्माण के 6 महीन बाद ही पानी के तेज बहाव में ध्वस्त हो गया था।पुलिया नहीं रहने से ग्रामीणों को हो रही परेशानी की सूचना पर शनिवार को कटोरिया विधायक स्वीटी सीमा हेम्ब्रम ने मौके पर पहुंचकर ध्वस्त पुलिया का जायजा लिया। साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए मौके से संबंधित अधिकारियों से फोन पर बात कर वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया।
फिलहाल कटोरिया विधायक ने वैकल्पिक व्यवस्था बहाल करने का आश्वासन ग्रामीणों को दिया। इस मौके पर युवा राजद नेता बिरेन्द कुमार यादव, मुकेश यादव, मनोज यादव, शंभू यादव, श्री यादव, दिनेश यादव, सुरेश यादव आदि मौजूद थे।

