कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
रविवार को सुइया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र के अमहारा गांव से 40 लीटर अवैध देशी शराब भी बरामद की गई। साथ ही मौके से दो कारोबारी को भी गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार कारोबारी में गांव का मचरु सोरेन एवं मंगल सोरेन शामिल है। इस अभियान का नेतृत्व थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार राय कर रहे थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अमहारा गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब के कारोबार की गुप्त सूचना मिली। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष द्वारा अपने सहयोगी अनि अजय कुमार एवं पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई। इसी दौरान उपरोक्त दोनों कारोबारियों के घर से बीस- बीस लीटर अवैध देशी शराब बरामद की गई। गिरफ्तार कारोबारियों के विरुद्ध सुईया थाना में जब्ती सूची बनाकर अवैध शराब निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाही से आसपास के क्षेत्रों में शराब कारोबारी के बीच हड़कंप मचा हुआ है।

