मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी ।

मारपीट की घटना में एक महिला गंभीर रूप से जख्मी ।

 

 कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट ।
कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में गांव के बिनोद यादव की पत्नी कविता देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी महिला द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें गांव के भुवनेश्वर यादव एवं उसकी पत्नी सुनीता देवी,  विशु यादव, स्व केशो यादव की पत्नी बादामी देवी को नामजद आरोपी बनाया है। घटना के संबंध में जख्मी महिला द्वारा बताया गया कि उसके हिस्से की जमीन पर नामजद आरोपियों द्वारा घर का निर्माण कराया जा रहा था। जिसे मना करने पर सभी गाली-गलौज करते हुए मारपीट को उतारू हो गए। महिला द्वारा जबरन जमीन पर कब्जा को लेकर अंचलाधिकारी एवं कटोरिया थाना में शिकायत की गई। शिकायत पर कटोरिया सीओ एवं थानाध्यक्ष राजेश कुमार मौके पर पहुंचे। जहां मामले की छानबीन के बाद निर्माण कर पर रोक लगाया गया। इधर अधिकारियों के वापस लौटने के बाद नामजद सभी आरोपी आवेदिका के घर पर आए और प्रशासन से शिकायत करने की बात पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर दिया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments