अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुका

अभाविप के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति का पुतला फुका




(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया । लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर अतिक्रमण को लेकर भारत व चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प में 20 जवानों के शहीद होने से आक्रोशित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई  लौरिया के सदस्यों ने शुक्रवार को प्रखंड के मलाही टोला  स्थित दूर्गा मंदिर रामनगर लौरिया मुख पथ पर  चीनी राष्ट्रपति शी चिनपिग का पुतला फूंका। चाइना के सामान भी तोड़कर स्वदेशी एवं भारतीय उत्पादन के प्रयोग को बढ़ावा देने की अपील की गई। साथ ही चीन को सबक सिखाने की मांग सरकार  से की गई।

अभाविप पश्चिमी चंपारण बेतिया के जिला संयोजक सुजित मिश्रा  ने कहा कि चीन की इस हरकत से उसका असली चेहरा सामने आ गया है*। चीन अपनी नीतियों के कारण ही हमारे भारत के भूभाग पर कब्जा करना चाहता है। सीमा पर जान गंवाने वाले जवानों की शहादत बेकार नहीं जानी चाहिए। सरकार को रणनीति बनाते हुए चीन को सबक सिखाने की जरूरत है। नगर संयोजक सौरव कुमार व नंदकिशोर साह ने कहा कि चीन की ही देन है कि आज पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा है। हमे  एकजुट होकर चीन का जवाब देना चाहिए।
 रवि यादव गदर चौधरी  राजन यादव  शुभम तिवारी ने लोगों से  देशभक्ति का परिचय देते हुए चीनी सामानों का बहिष्कार करने का अपील किया ।
मौके पर गोविंद चौधरी नितेश नंदकिशोर साह गुड्डू ,राकेश गुप्ता, राजन यादव गद्दर चौधरी रवि यादव रामू, साहेब राजू कन्हैया अमित, नीरज, विवेक दीक्षित अनूप साह , सुमन यादव प्रमोद चौधरी, मुकेश यादव राकेश, राजीव तिवारी शुभम तिवारी संगम चौधरी, राजन तिवारी, छोटे लाल चौधरी प्रदीप साह मनोज रिंकू गोड किशन तिवारी , सुमित  सुकई साह चंदेश्वर साह मनीष मिश्रा आशुतोष कुमार शत्रुघ्न साह सिकंदर कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता आम लोग मौजूद थे ।