*समाजसेवी सह किसान नेता कौशल सिंह ने जदयू छोड़ थामा रालोसपा का दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिलायी सदस्यता।।*

*समाजसेवी सह किसान नेता कौशल सिंह ने जदयू छोड़ थामा रालोसपा का दामन, राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दिलायी सदस्यता।।*



कुमार आनंद झा /बाँका
*रिपोर्ट*:- रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा संग अंग किसान मोर्चा के अध्यक्ष  कौशल सिंह जमकर बरसे सरकार और उनकी कुनीतियों पर, चानन पुल का निरीक्षण कर किया आरपार की लड़ाई का ऐलान !!
 
 मौका था बाँका में रालोसपा के मिलन समारोह का जहां बुधवार दिन के 2 बजे  राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा एकदिवसीय दौरे पर पहुँचे और सबसे पहले पहुँचे बाँका की लाइफ लाइन चानन पुल के निरीक्षण को जो उनके आने के एक दिन पहले ही दम तोड़ चुकी है लेकिन स्थानीय विधायक या सांसद ने सुध लेना अबतक आवश्यक नही समझा है, उनका काफिला नदी और बाँका की बदहाली का मुआयना करने के बाद सीधे शहर के ऐ एन एस होटल पहुँचा जहां बाँका के  समाजसेवी नेता कौशल सिंह ने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रालोसपा का दामन थामा और राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा के हाथों सदस्यता भी ग्रहण किया । बताते चलें कि इससे पूर्व कौशल सिंह जदयू में थे,  उपेंद्र कुशवाहा  ने बिहार में लगातार गिरती कानून व्यवस्था,भ्रष्टाचार, कोरोना से लड़ने में विफलताओं पर जमकर लताड़ा और कहा कि ये डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है । उन्होंने कोरोना के मसले पर केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि अन्य देशों में लॉकडौन के बाद संक्रमण फैलने में कमी आयी लेकिन यहां जैसे जैसे लॉकडौन तीन फेज में लागू हुई संक्रमितों की संख्या बढ़ती गई ।वहीं आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर उन्होनें कहा कि रालोसपा महागठबंधन के घटक दल है और आगे भी मजबूती से साथ रहकर राजग की सरकार को उखाड़ फेंकेगा, गठबंधन के कोई भी दल सामुहिक या एकल बैठक को स्वतंत्र है अभी सीटों के बंटवारे और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए बैठक होनी बांकी है तय होने पर मीडिया को जानकारी दी जाएगी । वहीं उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की समन्वय समिति की मांग को जायज ठहराते हुए कहा कि बातचीत से किसी भी मसले का निष्कर्ष बेहतर आता है ।
 पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई देने के साथ ही उनके माध्यम से बिहार और बाँका की जनता से अपील की व्व चुनाव मे अपनी मूल समस्याओं पर ध्यान केंद्रित करें और अपने इलाके में आने वाले नेताओं से शिक्षा, स्वास्थ्य व्यवस्था और रोजगार जैसे मौलिक सवालों पर ही बहस करें और वोट भी  क्योंकि केंद्र और राज्य की राजग सरकार दुबारा से जनता को भरमाने का भरपूर प्रयास करेगी ताकि आप अपनी प्रमुख समस्याओं को भुलाकर उनके झांसे में आकर वोट दे दें ।वहीं पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि  किसी भी विषम परिस्थिति में जब कोई विदेशी आक्रमण होता है  तो हम सदैव अपने सरकार के हर फैसले के साथ मजबूती से खड़े हैं और रहेंगे, सरकार को चाहिये कि वो चीन को माकूल जवाब दे परंतु खबरों को दबाना या छिपाना सरकार को शोभा नही देता, हममें राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं परंतु राष्ट्रीय अखंडता और अस्मिता पर जब कोई संकट आता है तो हम एक हैं, इस बार के चुनाव में पार्टी  और उनकी सहयोगी गठबंधन दल जनता के द्वार उनके मूल समस्याओं और मौलिक सवाल ,अधिकार को लेकर जायेगी तथा नीतीश और एनडीए गठबंधन की सरकार को सत्ता से उखाड़  फेंकेगी । 

Post a Comment

0 Comments