महुआ के बीज चुनने को लेकर मारपीट

महुआ के बीज चुनने को लेकर मारपीट




 कटोरिया : थाना क्षेत्र के बूढ़ीघाट में महुआ के बीज चुनने को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में गांव के सुगदेव मंडल का पुत्र कैलाश मंडल गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में लाया गया। घटना को लेकर जख्मी द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के ही चंद्रदेव मंडल, विशाल कुमार, कांग्रेस मंडल, राम मंडल एवं नरेश मंडल को नामजद बनाया गया है। आवेदन में आवेदक ने बताया है कि वह घर के पास अपने महुआ के पेड़ से बीज चुन रहा था। इसी बीच नामजद सभी आये उक्त पेड़ को काटने लगे। मना करने पर सभी ने टांगे से मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। हो-हल्ला करने आसपास के लोग दौड़कर आये और मामला शांत कराया। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।