कोरोना महामारी में भोजन के नियमित व निःशुल्क वितरण :-- गरिमा

कोरोना महामारी में भोजन के नियमित व निःशुल्क वितरण :-- गरिमा


(शहाबुद्दीन अहमद/ चम्पारण नीति )
बेतिया । कोरोना वैश्विक महामारी के बीच लाल बाजार के बाबा पातालेश्वर मंदिर परिसर  में पकाए गये भोजन का सोशल डिस्टेंनसिंग के साथ वितरण जारी है। नप सभापति के निजी कोष से, संचालित इस निःशुल्क भोजन वितरण शिविर प्रति दिन ढाई से साढ़े तीन बजे तक जरूरतमंदों को भोजन कराया जाता है, शिविर संचालिका ,नप सभापति, गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि संचालित इस शिविर में, लोगों की संख्या पहले से कम हो गई है,  लॉक डाउन की समाप्ति के बाद सरकार द्वारा गरीब कल्याण रोजगार अभियान शुरू किये जाने का भी लोगों के जीवन यापन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है, अन्य स्तर से भी रोजी रोजगार के अवसर बढ़ने से ऐसी स्थिति आ गई है, बाबा पातालेश्वरनाथ मंदिर के अध्यक्ष व समाजसेवी नवेन्दु चतुर्वेदी,अपने निजी स्टाफ की मदद से संचालित इस शिविर को 30 जून तक चलाने का निर्णय किया गया है, समाजसेवी, नवेन्दु चतुर्वेदी ने बताया कि लॉक डाउन  में नियमित संचालन करने में सभी लोग प्रशंसनीय है , नप सभापति, सिकारिया ने बताया कि शिविर के दौरान सभी लोगों को, मॉस्क, हैंड सेनेटाइजर भी उपलब्ध कराया गया है, क्योंकि कोरोना जैसी महामारी में इसका सही उपयोग हुआ है, सभापति ने कहा कि रोज कमाकर खाने वाले कामगार व मजदूर  परिवारों के सामने जीवनयापन की समस्या में सुधार, सरकारी सहायता और रोजगार के अवसर मिलने से हो सका है।