पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी

पुरानी रंजिश को लेकर जान से मारने की धमकी



कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
 कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सूड़िया झाझा गांव में पुरानी रंजिश को लेकर घर में घुसकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। घटना को लेकर गांव के सुरेश यादव द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर गांव के भिखारी यादव के पुत्र जनार्धन यादव एवं छोटन यादव के विरूद्ध  प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। दिए गए आवेदन में बताया गया है कि शनिवार दोपहर वह किसी काम से घर से बाहर गया था। इसी बीच उपरोक्त नामजद शराब के नशे में धूत्त होकर आए और घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे। दोनों ने घर की महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार किया। साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।