नशे में धुत बाइक चालक ने ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक को मारकर किया जख्मी ।

नशे में धुत बाइक चालक ने ड्यूटी पर तैनात गृह रक्षक को मारकर किया जख्मी ।



(शहाबुद्दीन अहमद/चम्पारण नीति) 
बेतिया ।जिला के गृह रक्षक संख्या  3549,हरिशंकर महतो, जो नौतन थाना के अंतर्गत कोरोनावायरस  के ड्यूटी में तैनात थे, तभी शाम के समय ,नशे में धुत एक मोटरसाइकिल चालक,जिसका  नाम, रामाश्रय साहनी, पिता विश्वनाथ साहनी, ग्राम करिया, थाना जादवपुर, जिला गोपालगंज का रहने वाला बताया जाता है। पुलिस तुरंत इसे हिरासत में लेकर जेल भेज दिया ,घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने संवाददाता को बताया कि बाइक सवार, रामेश्वर साहनी को तत्काल प्राथमिकी दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया है ,घायल आरक्षी का इलाज ,एमजेके अस्पताल में चल रहा है, जिसको देखने के लिए जिला समादेष्टा - सह - जिला अग्नि शामन पदाधिकारी, अमन कुमार सिंह , अस्पताल पहुंचे कर घायल , गृह रक्षक, हरि शंकर महतो को सभी संबंधित सुविधा दिलवाया तथा विभागीय लाभ देने की बात कही, जिससे पीड़ित गृह रक्षक, महतो को बहुत खुशी हुई ,बताते चलें कि जैसे ही इस घटना की सूचना जिला समादेष्टा  को मिला ,तुरंत एमजेके अस्पताल बेतिया पहुंचे। इस सिपाही के साथ, जिला समादेष्टा गृह रक्षा वाहिनी के इस सराहनीय कार्य को लेकर गृह रक्षकों में प्रशंसा हो रही है, इस मौके पर गृह रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष दीपू मिश्रा आदि मौजूद रहे। 

Post a Comment

0 Comments