कोरोना काल में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर लौरिया चल रहा है कोचिंग संस्था ?

कोरोना काल में सरकारी नियमों को ताक पर रखकर लौरिया चल रहा है कोचिंग संस्था ?

( सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट फोटो इसकी पुष्टि हम नहीं करते ) -फाईल फोटो 

(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति) 
लौरिया। एक तरफ कोरोना बिमारी से पुरा विश्व परेशान है ,सरकार बिमारी से बचाव के लिये विभीन्न तरह के नियम निकाल रही है कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के लिये सरकारी आदेश के उलंघन को अपना धर्म समझने लगे है ।  ऐसा ही देखने को अब लौरिया में मिलने लगा है ।  सूत्रों के अनुसार लौरिया में कुछ कोचिंग संस्थान खुल चुके हैं ।  तथा शिक्षक   लुका छिपाकर अध्ययन - अध्यापन का कार्य भी प्रारंभ कर दिए हैं । संस्थान में बच्चों को बुलाने का तरीका भी कोचिंग संस्थनों ने  आखिरकार खोज लिया है ।
 कोचिंग का स्थान परिवर्तन कर वैसे जगह पर चल रहे हैं जो जगह चाहरदीवारी के अन्तर्गत है। जब कोचिंग में बच्चे आ जाते हैं कोचिंग को भीतर से बन्द कर दिया जाता है |बच्चे भी एक 
 साथ नहीं आ रहे हैं ।छोटी-छोटी टुकड़ियों में बच्चे को आने को कहा जाता है । 
छुट्टी के समय भी उन्हें छोटे - छोटे ग्रुप मे ही छोड़ा जाता है। 
हलांकि इस सम्बन्ध में कुछ लोगों ने स्पीड पोस्ट से लौरिया बिडीओ को एक आवेदन भी दिया है|  इस सम्बन्ध में लौरिया बिडीओ अजीत कुमार प्रसाद ने बताया कि कुछ कोचिंग संस्थान चलने की सुचना मिली है । जल्द ही कानुन के उलंघन करने वालो पर कारवाई की जायेगी | आगे देखना यह भी एक खास हुआ कि आगे प्रशासनिक करवाई क्या होती है ।

Post a Comment

0 Comments