युवाओं ने भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि चीन का किया पुतला दहन

युवाओं ने भारतीय जवानों को दी श्रद्धांजलि चीन का किया पुतला दहन


(रवि मिश्रा /चम्पारण नीति)  
लौरिया । सामाजिक कार्यकर्ता तथा चनपटिया विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी मनीष कश्यप तथा युवा नेता अंबुज ठाकुर ,नितेश राणा, बिट्टू अतुल, सतीश ठाकुर, संजय यादव, संदीप ठाकुर तथा सैकड़ों युवाओं ने चीन के हमले में भारत के शहीद सेना को मोमबत्ती जलाकर याद करते हुए मनीष कश्यप तथा अंबुज ठाकुर की अध्यक्षता में युवाओं ने श्रद्धांजलि दिया वही इन लोगों के द्वारा चीन का पुतला भी दहन किया गया मनीष कश्यप ने बताया कि आज पूरे देश में चीन के हमले को लेकर चाइनीज समान तथा चाइना की नीतियों से पूरे देश में आक्रोश है तथा उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए कहा कि सुशांत की आत्महत्या पर पूरे बिहार के नौजवानो में आक्रोश है उन्होंने कहा कि सुशांत की आत्महत्या से यह पूरा प्रतीत हो जाता है कि भारत में बिहार के लोगों को बाहर के राज्य में है निचले स्तर पर देखा जाता है यही कारण है कि आज सुशांत को अपना आत्महत्या करना पड़ा है मैं पहले से भी या आवाज उठाते आ रहा हूं कि भारत में बिहार की स्थिति काफी खराब है सड़क अस्पताल शिक्षा  किसी भी मामले में बिहार बहुत पीछे है तथा अंबुज ठाकुर ने बताया कि आप बिहार के नौजवानों को आगे आना होगा और इस जर्जर स्थिति से बिहार को निकालना पड़ेगा वही  नितेश राणा ने कहा कि हम  युवा लोगों की आवाज शुरू से ही बुराइयों के प्रति उठता आ रहा है और उठता रहेगा