अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर आशा का प्रदर्शन

अपनी चार सूत्री मांगों को लेकर आशा का प्रदर्शन


आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट ।
बांका: जिले के चांदन प्रखंड मुख्यालय के चिकित्सालय  अंतर्गत काम करने वाली सभी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा शुक्रवार 3 बजे शाम अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन और जुलूस का आयोजन किया गया। प्रखंड की सभी आशा कार्यकर्ता इसमें शामिल हुई। और अपनी मांगों के समर्थन में नारेबाजी करते हुए अपना मांग पत्र चिकित्सा प्रभारी को सौंपा गया। आशा द्वारा अपनी मुख्य मांगो में आशा कार्यकर्ता की सूची बना कर बजट के साथ जिला को भेजने,2018  से लंबित सभी प्रकार के बकाया भुगतान को अपनी देखरेख में वितरण कराने की मांग के साथ सभी आशा को चयन पत्र निर्गत करने के अलावे मानदेय भुगतान में कमीशन खोरी को बंद कराने की मांग  थी। प्रखंड अध्यक्ष रेखा देवी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से मधुलिका देवी ,प्रभावती देवी, सुनीता, यशोदा, हेमंती, कौशल्या, मीना, सविता सहित सभी आशा कार्यकर्ता उपस्थित थी।