- : बानूछापर पंचायत अंतर्गत तेल डीपो से छावनी तक निर्माणाधीन सड़क की राज्यस्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा की गयी विस्तृत जांच।
बेतियाः बेतिया प्रखंड के बानूछापर पंचायत अंतर्गत तेल डीपो से छावनी चौक तक जाने वाली सड़क काफी दिनों से जर्जर अवस्था में थी। इस अत्यंत महत्वपूर्ण सड़क का जीर्णोद्धार नये प्राक्कलन के अनुसार किया जा रहा है जिसमें सड़क को चौड़ा करना एवं दोनों तरफ नाला का निर्माण कार्य है। विगत माह पूर्व सड़क पर लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिये जाने के कारण सड़क निर्माण में बाधा भी उत्पन्न हुयी थी। परंतु जिला प्रशासन के अनुरोध पर स्थानीय निवासियों द्वारा स्वयं से अतिक्रमण हटा लिया गया था। अतिक्रमण हटने के बाद तेल डीपो से छावनी चौक तक जाने वाली सड़क चौड़ी हो गयी थी।
इस सड़क के निर्माण में अनियमितता आदि बरतने की शिकायत जिलाधिकारी के संज्ञान में कुछ स्थानीय लोगों द्वारा लायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा इसे अत्यंत गंभीरता से लेते हुए स्थानीय स्तर पर अधिकारियों की टीम गठित कर उक्त सड़क की जांच करायी गयी तथा आवश्यक सुधार करने का निदेश संबंधित अधिकारियों को दिया गया। इसके बावजूद स्थानीय कतिपय लोगों द्वारा इस सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग जिलाधिकारी से की गयी।
इसी परिप्रेक्ष्य में जिलाधिकारी, कुंदन कुमार द्वारा पथ निर्माण विभाग, बिहार के प्रधान सचिव, अमृतलाल मीणा से उक्त सड़क की जांच राज्यस्तरीय टीम द्वारा कराने का अनुरोध किया गया। जिला पदाधिकारी के अनुरोध पर अविलंब संज्ञान लेते हुए अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण निर्माण विभाग, बिहार सरकार द्वारा दिनांक-2.06.2020 को अरविन्द कुमार की अध्यक्षता में गठित विशेष जांच टीम-राज्यस्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड द्वारा गहन जांच करायी गयी है। इस बावत अरविन्द कुमार ने बताया कि सड़क की गुणवता से संबंधित विस्तृत जांच प्रतिवेदन अपर मुख्य सचिव महोदय को शीघ्र ही सौंप दी जायेगी।
जिलाधिकारी, पश्चिम चम्पारण, बेतिया ने कहा है कि जिले में क्रियान्वित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं में किसी भी स्तर की लापरवाही, अनियमितता, कोताही कतई बर्दाश्त नहीं की जायेगी। ऐसा करने वाले चाहे वे कोई भी हो, न्यायसंगत कठोर कार्रवाई की जायेगी।
(जिला जन सम्पर्क कार्यालय, पश्चिम चम्पारण, बेतिया
प्रेस विज्ञप्ति ,संख्या-01 के अनुसार)
0 Comments
आप सभी हमें अपना कॉमेंट / संदेश भेज सकते हैं...