पानी निकासी को लेकर सहोदर भाई में मारपीट

पानी निकासी को लेकर सहोदर भाई में मारपीट



    कटोरिया से अरविंद कुमार सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र के बेलचुर गांव में बुधवार संध्या घर से नाले की पानी की निकासी को लेकर दो सहोदर भाइयों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट की इस घटना में गांव का त्रिभुवन यादव एवं उसकी पत्नी तारावती देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी दोनों का इलाज कटोरिया रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी त्रिभुवन यादव द्वारा कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी की गुहार लगाई गई है। जिसमें बड़े भाई दामोदर यादव व भाभी प्यासी देवी, भतीजे विपिन यादव व उसकी पत्नी सीता देवी, परशुराम यादव व उसकी पत्नी अंजनी देवी, भोला यादव, मोहन यादव, मंटू यादव एवं मुरारी यादव को नामजद आरोपी बनाया गया है। जिसमें बताया गया है कि बुधवार को हुई बारिश का पानी आवेदक के घर में जमा हो गया था। जिसे निकालने के  दौरान उपरोक्त सभी नामजद आए और लाठी- डंडे से मारपीट कर जख्मी कर दिया। हो- हल्ला करने पर आवेदक की पत्नी बचाने आई तो उसके साथ भी सभी ने मारपीट की। फिलहाल कटोरिया पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। 

Post a Comment

0 Comments