अशोक श्रीवास्तव ने बताया चम्पारण विभाग में संगठन के दृष्टिकोण से पांच ज़िलो बेतिया,रक्सौल, मोतिहारी,चकिया, के प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं की महत्वपूर्ण बैठक हुई इस मुख्य विषय लॉकडाउन के दौरान किये गए वीभन्न जिलों/प्रखंडों / पंचायतों के कार्यकर्ताओं द्वारा किये गए सेवा कार्य के वृत दिए गए जो इस प्रकार है ।
पूरे उत्तर बिहार में लॉकडाउन के तहत 65 हज़ार गरीब परिवारों के बिच सूखा राशन का बैग वितरित किया गया है।
जरूरतमंद लोगों के बीच 29 हजार मास्क , 1लाख 13 हजार पके भोजन का पैकेट एवम 1 लाख 83 हजार सूखे राशन की पैकेट लगभग 5 हजार परिवार में सेनेटाइजर स्प्रे मशीन से सेनेटाइज किया गया । एवम 2 हजार परिवार के छोटे बच्चों को दूध उपलब्ध कराया गया ।
ज़िलें के हर पंचायत में संगठन का विस्तार कर ज्यादा से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को जोड़ने एवम संगठन को आर्थिक रूप से मजबूत करने हेतु धर्म रक्षा निधि संग्रह करने की योजना बनाई गई ।
अशोक श्रीवास्तव ने चाईना को कड़ा संदेश देते हुए कहा ये 1962 का भारत नही अपितु 2020 का भारत है अतः चाइना किसी अंधेरे में ना रहे क्योंकि ये नया भारत घर मे घुस कर मारता भी है और मारने का खर्च भी वसूल करता है ।
श्री श्रीवास्तव ने अपने प्रेसवार्ता में भारत के लोगो से चाइनीज सामानों को बहिष्कार करने का आह्वान किया और बताया हमलोगों ने पूर्व में भी स्वदेशी जागरण मंच एवम अपने संगठन के माध्यम से लगातार चायनीज सामानों का बहिष्कार कर रहे हैं ।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर के हुई जिसमें बेतिया के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार,जिलामन्त्री रमण गुप्ता, रक्सौल जिलाध्यक्ष मनोज सिंह , संयोजक दीपक कुमार,बगहा के जिलामंत्री प्रिंस पाठक ,
मातृशक्ति संयोजिका पूर्णिमा भारती ,मोतिहारी जिलामन्त्री मनीष कुमार, विभाग संयोजक जितेंद्र कुशवाहा, जिला सह संयोजक विकाश सरार्फ,
सुनील गोयल,चन्दन मिश्रा,मंजीत चौहान, विकाश सरार्फ, अभिषेक गुप्ता,अरविंद गुप्ता, ऋषव श्रीवास्तव, मुन्ना तिवारी ,आयुष बर्णवाल,सुजीत सोनी,रंजीत मिश्रा, बैरिया प्रखंड मंत्री दिलीप कुशवाहा, राजू हिन्दू, विजय साह आदि उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का संचालन जिला संयोजक सोनू कुमार ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया ।


