12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार

12 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार


कटोरिया से अरविंद प्रसाद सिंह का रिपोर्ट
कटोरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कटोरिया-देवघर मुख्य सड़क मार्ग के जमुआ मोड़ के समीप मंगलवार को  कटोरिया पुलिस द्वारा अंग्रेजी शराब के साथ एक कारोबारी को जब्त किया गया। गिरफ्तार कारोबारी कटोरिया थाना क्षेत्र के देवासी पंचायत के बाराकोला गांव का विकास यादव पिता सुरेश यादव बताया गया है।  मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली कि देवघर से अंग्रेजी शराब लेकर एक शराब कारोबारी थाना क्षेत्र की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही कटोरिया थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने जमुआ मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान देवघर की ओर से आ रही एक मोटरसाइकिल में टंगे झोले से इम्पीरियल ब्लू की 12 बोतल शराब बरामद की गई। पुलिस द्वारा सभी जप्त शराब की जप्ती सूची बनाकर मद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। फिलहाल इस कार्रवाही में शराब कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है।