आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट ।
बांका: जिले के चांदन अस्पताल में कार्यरत एक आयुष चिकित्सक एंव दो अन्य चिकित्सक का लगातार 20 मई से कोरोना संक्रमित के इलाज के लिए बांका के लकड़ी कोला में लगातार ड्यूटी करने वाले चिकित्सकों ने अपनी तबीयत खराब होने और मानसिक एवं शारीरिक परेशानी के कारण खुद अपनी जांच कराने और उन्हें भी आराम पर रहने देने का अनुरोध आवेदन देकर बांका जिलाधिकारी और सिविल सर्जन से किया है। अपने आवेदन में डॉ शशि धर कुमार सिन्हा,डां जय किशोर प्रसाद, और डां ज्योति कुमार भारती ने आवेदन देकर अनुरोध किया है कि 20 मई से लगातार कोरोना संक्रमित के बीच रहने और उसकी चिकित्सा करने के दौरान उन्हें कभी भी छुट्टी नहीं दी गई। 12- 12 घंटे लगातार ड्यूटी करने के कारण उनकी तबीयत और खराब हो चली है। जिसमें 59 वर्षीय जय किशोर प्रसाद गंभीर रूप से शारीरिक और मानसिक रूप से परेशान हैं ।इस कारण तीनों चिकित्सक ने अपनी ड्यूटी वहां से समाप्त करने और उनकी जांच कराते हुए उन्हें आराम देने की मांग की है।
16 मई को भी एक आवेदन जिलाधिकारी को दिया गया था। जिसमें मेडिकल टीम गठित कर इसकी जांच करने के बाद कार्यवाई करने की चेतावनी दिया गया था। लेकिन किसी तरह की कोई टीम गठित नहीं की गई। और यह लोग लगातार अपनी ड्यूटी कर रहे हैं।

