ट्रक चालक को जख्मी कर लूट लिया 81400 रु ।

ट्रक चालक को जख्मी कर लूट लिया 81400 रु ।



आमोद दुबे व्यूरो की रिपोर्ट ।
बांका: जिले के अमरपुर थानाक्षेत्र के पुरनचक गांव में आम बागीचे के समीप कुछ युवकों ने ट्रक चालक से 81हजार चार सौ रुपया छीन लिया। जिसका विरोध करने पर चालक व खलासी को पींटकर ज़ख्मी कर दिया। जख्मी चालक उदय कुमार यादव एवं खलासी नितेश कुमार यादव का प्राथमिक उपचार स्थानीय रेफरल अस्पताल में किया गया। मामले को लेकर ट्रक चालक उदय कुमार ने बताया कि यह अपना ट्रक BR10GB 0429 में बालु लोड करते हुए कुर्सैला गया था जहां से मंगलवार की रात्रि बालु की बिक्री कर वापस अमरपुर आकर खेमीचक गांव स्थित पैट्रोल पम्प पर ट्रक खड़ी कर अपने गांव जा रहा था। तभी आम के बगीचे के समीप पुरनचक गांव के भोली यादव, टिंकु यादव, पिंटु यादव, भवेश यादव, मुरारी यादव, पंकज यादव समेत चार -पांच अज्ञात लोग नशे में धुत्त होकर रास्ता रोक लिया।और मारपीट करते हुए बालु बिक्री का 81हजार चार सौ रूपैया छिनकर फरार हो गया।
मामले को लेकर ज़ख्मी ने थाने में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पुर्व भी सुलतानपुर मोड़ के समीप कुछ युवकों ने ट्रक चालक से लुटपाट की घटना को अंजाम दिया था। थानाध्यक्ष कुमार सन्नी ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर अनुसंधान किया जा रहा है।