(शहाबुद्दीन अहमद )
बेतिया। 20 सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सचिव, सह- ब्रांड एंबेसडर ,स्वच्छ भारत मिशन के डॉ0 एजाज अहमद (अधिवक्ता )ने अमर शहीद ,परमवीर चक्र, वीर अब्दुल हमीद को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि वीर अब्दुल हमीद का सारा जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित रहा! 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में उन्होंने अपनी वीरता का परिचय देते हुए धर्म, जाति से ऊपर उठकर मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी !परमवीर चक्र, वीर अब्दुल हमीद ने अपने माउंटेन गन जीप से ही विश्व की सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका के पैटर्न टैंको को ध्वस्त कर दिया था !वीर अब्दुल हमीद ने युद्ध भूमि में दुश्मन के मुकाबला करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए थे! वीर अब्दुल हमीद की वीरता एवं शौर्य के कारण अमेरिकी पैटर्न टैंको के भय से सारा विश्व मुक्त हो गया ! अमेरिका समेत विश्व के देशों की धारणा थी कि पैटर्न टैंक को नष्ट कोई नहीं कर सकता है! आखिरकार पेंटागन को समीक्षा बैठक बुलानी पड़ी थी! इस अवसर पर बिहार विश्वविद्यालय इतिहास विभाग के ,डॉ0 शाहनवाज अली, जिला कला मंच की संयोजक, शाहीन परवीन एवं वरिष्ठ पर्यावरणविद सह सामाजिक कार्यकर्ता, अमित कुमार लोहिया ने कहा कि आज के समय में जबकि पूरा देश अपने सैनिकों के साथ है! वीर अब्दुल हमीद के जीवन दर्शन से नई पीढ़ी को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है, ताकि भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाया जा सके! राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के मूल्यों एवं आदर्शों के साथ ही दक्षिण एशिया में स्थाई शांति लाई जा सकती है! इस अवसर पर वक्ताओं ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि बेतिया, पश्चिम चंपारण में राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय स्मारक का निर्माण कराया जाए ताकि नई पीढ़ी अपने वीर सैनिकों एवं पूर्वजों के इतिहास को जान सके!

