खुशी कुमारी ने मैट्रिक में 88% प्रतिशत अंक लाकर यह साबित किया कि आर्थिक तंगी आपके सफलता के मार्ग में बाधक बिल्कुल नहीं

खुशी कुमारी ने मैट्रिक में 88% प्रतिशत अंक लाकर यह साबित किया कि आर्थिक तंगी आपके सफलता के मार्ग में बाधक बिल्कुल नहीं

 *पिता का साया उठने से थोड़ी परेशानी जरूर हुई लेकिन अपने मनोबल को ऊंचा रखा*
 *पिता का देहांत लिवर जौंडिस की वजह से वर्ष 2013 में हुई*





 -देवघर जीतन कुमार ।
जसीडीह बाजार स्थित रहने वाली खुशी कुमारी ने मैट्रिक में 88% अंक लाकर अपने परिवार का नाम रोशन किया है साथ ही अपने पड़ोस एवं समाज के लिए उदाहरण भी बनी है खुशी कुमारी के पिता 2013 में देहांत हो गया जौंडिस बीमारी की वजह से पिता की साया उठ जाने से जिम्मेदारियों का बोझ  भी बढ़ा,मां हाउसवाइफ की भूमिका निभा रही हैं दोनों भाई बहन का दाखिला लीलानंद आश्रम पागल बाबा स्कूल में कराया गया इस स्कूल में आर्थिक तंगी से जूझ रहे बच्चे की पढ़ाई करते हैं लेकिन कहते हैं ना कि अगर आपके अंदर कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो भगवान भी आपकी मदद जरूर करते हैं खुशी कुमारी की  माँ ने बताया पति के देहांत हो जाने से थोड़ी कठिनाई जरूर हुई लेकिन मैंने सोचा कि मेरा सपना बच्चों को कैरियर बनाना है लिहाजा सारा ध्यान अपने बच्चों की पढ़ाई पर लगाया नतीजा सफलता हाथ लगी, खुशी कुमारी ने बताया आगे की पढ़ाई वह विज्ञान विषय को लेकर पढ़ना चाहती है साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आर्थिक तंगी आपकी सफलता के मार्ग में बाधक बिल्कुल नहीं है अगर आप में मेहनत और लगन विश्वास है तो आप सफलता जरूर हासिल करेंगे आपनी सफलता का सारा श्रेय अपने शिक्षकों एवं अपने माता-पिता को देना चाहती हैं जिन्होंने कठिन परिस्थितियों में मुझे प्रोत्साहित किया एवं अपने मनोबल को ऊंचा रखा आज जो कुछ भी हूं शिक्षकों एवं माँ का आशीर्वाद है